Monday, October 6, 2014

"हैदर" विशाल भरद्वाज की खूबसूरत हेमलेट


"जब तक हम इंतकाम से आज़ाद नही होंगे , वाकई में आज़ाद नही होंगे"| आज आज़ाद भारत के  ६० दशक पुरे होने के बाद भी हम इंतकाम से आज़ाद नही हो पाएं हैं, कभी यह इंतकाम दंतेवाड़ा में होता है तो कभी फ़र्ज़ी इनकाउंटर बन कर इरशत जहाँ की याद दिला जाता है , पर इस एक बात को लेकर अगर हैदर जैसी खूबसूरत फिल्म बन पड़े तो इस बात के लिए  विशाल भारदवाज बधाई के पात्र हैं।

  फिल्म "हैदर" विलियम शेक्सपियर के नाटक हेमलेट से प्रभावित है , नाटक का फिल्म पर कितना प्रभाव है इस बात को कहना मेरे लिए मुश्किल है, पर यह कहना बहुत आसान है की एक फिल्म के स्क्रीनप्ले के लिहाज़ से कहानी अच्छी बन पड़ी हैं।

 फिल्म की कहानी कश्मीर के अंतर्दन्द की कहानी है जहाँ हैदर (शहीद कपूर ) के पिता (नरेंद्र झा) को सेना एक छापामार कार्यवाही में आतंकवादियों की मदद करते हुए पकड़ लेती है और काफी वक़्त तक उनका कोई पता नहीं चलता । हैदर अपनी माशुका अर्शिया (श्रद्धा कपूर ) के साथ अपने पिता को खोजने की बहुत कोशिश करता है और वहीँ दूसरी और हैदर का चाचा खुरम( के के मेनन ) अपनी भाभी(तब्बू ) के साथ निकाह पड़ने की कोशिश में होता है , फिल्म अपनी पकड़ थोड़ी सी ढीली होती है तभी रूहदार (इरफान खान) फिल्म में हैदर की ज़िंदगी में एक नए भूचाल के साथ इंट्री करता है और हैदर की पूरी ज़िंदगी को बदल देता है अपने पिता की खोज से शुरू हुई यह फिल्म रिश्तो के ताने-बाने बिखेरते हुए एक जबरदस्त अंत तक जा पहुँचती है |

 कहानी के साधारण होने के बाजवूद भी पटकथा (स्क्रीनप्ले ) में फिल्म रोचक हो जाती है, उसके बाद कश्मीर की खूबसूरत नज़ारे, और रंगो के बेजोड़ समन्वय फिल्म की खूबसूरती को और बड़ा देती है ,इस फिल्म को देखने के बाद आपके मन में एक ख्याल जरूर आता है की क्या वाकई कश्मीर इतना खूबसूरत हैं।

 अभिनय के तराजू पर तौला जाये तो शाहिद कपूर ने यह सिद्ध करने की पूरी पूरी कोशिश की है की वह पंकज कपूर की जागीर ( अभिनय की भी ) के सही वारिस हैं।  श्रद्धा कपूर फिल्म में बेहद खूबसूरत लगी है पर एक्टिंग में थोड़ी कमजोर पड़ गयी है ,पर फिर भी अपने किरदार को निभाने में पूरी तरह से सफल रहीं , हैदर के पिता के किरदार में नरेंद्र झा ने छोटा पर प्रभावशाली रोल किया है , तब्बू, इरफ़ान खान  और के. के मेनन के लिए सिर्फ एक ही बात कही जा सकती है- शानदार ।

 अब अगर गीत और संगीत के बारे में बात की जाये तो मेरा शब्दकोष बगले झाँकने लगता हैं , गुलज़ार ने एक मुद्दत बाद किसी फिल्म के लिए इतने दिल खोल कर गाने लिखे है , अलग-अलग शब्द से सजे ऐसे जैसे हलवाई ने अलग अलग तरह की मिठाइयों से दूकान सजा रखी हो , जिनमे खोया , घी  और शक्कर ही है पर  जायका अलग है । और इन शब्दों पर विशाल भरद्वाज के संगीत ने  गुड में घी का काम किया है । गुरु-चेले की यह जोड़ी इतने विविधता पूर्ण और अच्छे गानो के लिए बधाई की पात्र है।

फिल्म में कश्मीर के हर पहलु और समस्याओ को दिखाते हुए हर मुद्दे पर बात करने की कोशिश की गयी है, हर पक्ष को पेश किया गया है पर अगर आप दिमाग अपने घर पर छोड़ कर गए हैं तो फिर यह कहना मुश्किल है की आप धागो से वह सारे सिरे पकड़ पाएंगे जो फिल्म में बिखरे हुए से हैं |  यह फिल्म कहीं नहीं कहती की कौन बुरा है पर वह यह जरूर कहती है की बुराई हर जगह हैं। कुल मिलकर यह फिल्म  विशाल भरद्वाज की बेहतरीन फिल्मो में से एक है , जिसे देखने के लिए दोस्त , गर्लफ्रेंड और पॉपकॉर्न को थोड़ा नाराज़ करने की जरुरत है ,क्योकि अगर आप परदे पर से नज़र हटाएंगे तो कश्मीर की सुन्दर वादियों के किसी शानदार नज़ारे को खो देंगे।
........................................................आपके सुझाव के इंतज़ार मे ...लकुलिश