Friday, August 6, 2010

आयशा


बचपन में एक कहानी सुनी थी , की जब मुर्गी के अंडे से चूजा निकलता है तब वो अंडा तोड़ने के लिए छटपटाता है ,अपने हाथ पैर चलता है और बड़ी मुश्किल और जदोजेहत से बहार निकलता है , पर यही मुश्किले उसकी हड्डियों को और पंखो को मजबूती देती है , एक बार एक बच्चे से चूजे की छटपटाहट देखी नहीं गयी तब उसने अंडे को तोड़ कर चूजे को बहार निकल दिया ;कुछ ही देर बाद वह चूजा मर गया |कुछ ऐसाही मेसेज देने की कोशिश की है निर्देशक राजश्री ओझा ने अपनी फिल्म "आयशा" के जरिये|


फिल्म में आयशा का मुख्या किरदार निभाया है सोनम कपूर ने | फिल्म की कहानी एक ऊँचे घराने की लड़की आयशा के आस पास घुमती है | आयशा एक खुशमिजाज लड़की है जिसे लोगो की मदद करना पसंद है , उससे मेच- मेकिंग करने में बहुत मजा आता है | उसे लगता है की वह जानती है की किसके लिए क्या सही है ,और यही सोच कर वह अपनी सहेली शेफाली (अमृता पूरी ) के लिए एक अच्छा और आमिर लड़का खोजने का जिम्मा में लेती है |उसकी यह बाते अर्जुन (अभय देओल ) को बिलकुल पसंद नही जो उसका पडोसी और दोस्त है वह हर वक़्त आयशा( सोनम कपूर ) को इस बात के लिए समझाता है वह दुसरो की जिन्दगी और फैसले में दखल न दे पर आयशा नहीं मानती और धीरे धीरे करके उसके फैसले गलत होते जाते है और दोस्त उससे दूर होते जाते है ; फिल्म में आगे आयशा की जिन्दगी और उसकी सोच का दायरा बुना गया है |फिल्म का क्लायमेक्स दोस्तों को मिलाने और सब की जोड़ी बनाने में पूरा होता है |


फिल्म "आयशा " जेन आस्तीन के उपन्यास " एम्मा " पर आधारित है |फिल्म की कहानी दर्शको को सोचने का मोका नहीं देती, बस जो हो रहा है उससे देखते रहे ,क्योकि पूरी फिल्म के कोई लाजिक रखा ही नहीं गया दो प्रेमी एक दुसरे को छोड़ कर किसी और की तरफ आकर्षित हो रहे है पर क्यों ? इसका कोई ठोस कारण नहीं है| पूरी फिल्म स्लो चलती है फिल्म में उत्सुकता और कोतुहल बनाये रखने जेसी कोई खास बात नहीं है, हां पर यदि अभिनय की बात करे तो फिल्म के हर किरदार का अभिनय अच्छा है |फिल्म में अभय देओल ने अपनी खास इमेज को बरक़रार रखा है | फिल्म 'आयशा' के गाने अच्छे है जों कम से कम कुछ मनोरजन करते है फिल्म का टाइटल ट्रेक 'आयशा' और फिर मिट्ठे -मीठे बोल दिल को लुभाते है |

 कुल मिलकर यह कहा जा सकता है की यह फिल्म  सोनम कपूर के प्रसंशको  को तो शायद लुभा ले पर बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रभाव नहीं डालने वाली |


No comments:

Post a Comment